उद्योगपति प्रताप पुरोहित और राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार यादव ने बड़गांव के चामुंडा कॉलोनी में एक नये जिम का उद्घाटन किया। पुरोहित ने बताया कि आजकल जिम जाना स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यादव ने भी इसे सराहा। जिम के संचालक बाबूलाल चौधरी ने बताया कि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।
पुरोहित ने जिम का किया शुभारंभ, कहा- स्वास्थ्य के लिए जरूरी
बडग़ांव। कस्बे में स्थित चामुण्डा कॉलोनी में शनिवार को जिम का शुभारंभ उद्योगपति और विश्व विख्यात श्री मनोरमा गोलोक तीर्थ के अध्यक्ष प्रताप पुरोहित व राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार यादव ने फीता काटकर किया। उद्योगपति प्रताप पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में फिटनेस के लिए जिम बहूत जरूरी है। इसे नियमित रूप से करने से लाभ मिलता है। इससे स्वस्थ होने के साथ फिटनेस भी अच्छा रहता है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के शखा प्रबंधक विनोद कुमार ने भी इसे सराहनीय बताया। जिम संचालक पुर्व सरपंच बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आधुनिक स्तर के उपकरण लगाए गए है। इस मौके पर वगताराम चौधरी अमरापुरा, खाद-बीज व्यापार संघ के सदस्य मफाराम चौधरी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल पुरोहित, समाज सेवी राजूसिंह चौहान,सावलचंद सोनी,खेमाराम पुरोहित, नरपालसिंह समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।