सायला की पुलिस ने अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पिकअप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 05 लाख रूपये है। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच जारी है।
- पिक अप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब बरामद, बरामद शराब की बाजार
कीमत लगभग 05 लाख रूपये-
दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर, पिकअप वाहन को किया जब्त-
सायला। - सायला पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की 30 पेटियां बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव एवं राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला जालोर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम निम्बसिह मय जाब्ता द्वारा शनिवार को नाकाबन्दी के दौरान सरहद सांगाणा फांटा (भारतमाला) से पिकअप वाहन को जब्त कर उसमे भरी अवैध शराब की कुल 30 पेटियां बरामद कर अभियुक्त रमेशकुमार पुत्र बाबुराम जाति जाट निवासी निम्बा की ढाणी, सोहडा, पुलिस थाना गिडा, जिला बालोतरा एवं गंगाराम पुत्र धीराराम जाति जाट निवासी हुसैन का तला, सारला, पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया। बरामदा अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 05 लाख रूपये आंकी जा रही है। प्रकरण पंजिबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निम्बसिंह,हेडकांस्टेबल गोपालसिंह ,कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार , सांवलाराम ,मनिष चौधरी व मदनलाल मौजूद थे।