क्रू फिल्म (Crew Movie ) :क्रू मूवी रिव्यू बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियाँ तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘क्रू’ आज, 29 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म की कथा अत्यंत आकर्षक है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, ‘भूल-भूलैया 3’ का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद, कार्तिक आर्यन ने एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी को चुनौती दी है। कार्तिक ने अपनी आगामी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का एक डायलॉग फुटबॉलर से कहने के लिए कहा है।
‘क्रू’ फिल्म की कहानी
क्रू फिल्म की कहानी कोहिनूर एयरलाइंस में केबिन क्रू के तौर पर काम करने वाली तीन सहेलियों, गीता सेठी (तब्बू), जस्मिन राणा (करीना कपूर खान) और दिव्या बाजवा (कृति सनोन) के ईर्द-गिर्द घूमती है। ये तीनों महिलाएं बिलकुल अलग जनरेशन की हैं और इन तीनों महिलाओं के अपने-अपने ख्वाब हैं। लेकिन ये तीनों कुछ भी करके अपनी-अपनी जिंदगियों को सुधारना चाहती हैं।
गीता सेठी (तब्बू) और उनके पति अरुण (कपिल शर्मा) का सपना है गोवा में खुद का रेस्टोरेंट खोलने का, लेकिन 6 महीने से सैलरी नहीं मिलने की वजह से उनका घर फिलहाल उनके शेफ पति के होम डिलीवरी ऑर्डर से चल रहा है।
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली जैस्मिन (करीना कपूर खान) का भी बुरा हाल है। अब उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गई है। सैलरी नहीं मिलने के कारण उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इस फिल्म की शानदार कहानी और कलाकारों की कमाल की एक्टिंग आपको फिल्म से बांधे रखेगी।
‘क्रू’ का ट्रेलर यहां देखें
कैसी है क्रू फिल्म ?,’क्रू’ का रिव्यू
क्रू मूवी रिव्यू : फिल्म “क्रू” में करीना कपूर, तब्बू, और कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग कौशल से चर्चा की है। यह फिल्म शायद “वीरे दी वेडिंग” की तरह मजेदार नहीं है, लेकिन यह एंटरटेनिंग है। इस फिल्म में तीनों महिलाएं अपने ख्वाबों की पुर्ती के लिए जूझती हैं।फिल्म की कहानी महिला एक्ट्रेसों के चारों ओर घूमती है, और यह फिल्म थोड़ी बोल्ड भी है।
इसमें बड़े एक्टर (हीरो) को कास्ट नहीं किया गया है, जिससे यह फिल्म और भी अनूठी बनती है। फिल्म के निर्देशक ने एक अच्छी स्टार कास्ट के साथ तैलेंटेड निर्देशक को मिलाया है, जिससे यह फिल्म कम समय में भी अच्छी बनाई गई है। एकता कपूर ने अपने नए एक्सपेरिमेंट के तहत इस तरह की फिल्में बनाने की कोशिश की है, और उन्होंने इस फिल्म के साथ एक अच्छा कमबैक किया है
यह भी पढ़े – Crew Movie : क्रू फिल्म ने सिनेमाघरों में दी दस्तक,एडवांस बुकिंग में फिल्म ने की बंपर कमाई
क्रू फिल्म मे ऐक्टर,डायरेक्टर और समय
- ऐक्टर: तब्बू,करीना कपूर,कृति सेनन,दिलजीत दोसांझ,कुलभूषण खरबंदा,शाश्वत चटर्जी,कपिल शर्मा,राजेश शर्मा
- डायरेक्टर : राजेश कृष्णन
- श्रेणी: Hindi, कॉमेडी, ड्रामा
- अवधि: 2 Hrs 4 Min