⛈️मौसम केंद्र जयपुर से प्राप्त सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू, सीकर व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।⛈️
🚨आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है।🚨
🚨दिनांक 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है।🚨
⛈️आगामी 06 अप्रैल तक तापमान में विशेष उतार चढ़ाव होने की संभावना नहीं है।⛈️
🌏ज़िला कृषि मौसम ईकाई🌏
🌍..स्वचालित मौसम केंद्र.🌏
🌍कृषि विज्ञान केंद्र, जालोर🌏