शंकर चौधरी
जनता में एक ही सवाल चल रहा है,आखिर भरोसा किस पर करें…बाप ने तो नहीं क्या वाद पुरा अब बेटा करेंगा?
जालोर/मारवाड़ दैनिक न्यूज: जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर पुर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने वचन पत्र जारी किया है। उसमें क्षेत्र की ऐसी कई समस्याओं को दुर करने का वचन दिया है। जिनका समाधान मुख्यमंत्री रहते अशोक गहलोत भी कर सकते थे पर उन्होनें नहीं किया।
अब उन समस्याओं का समाधान करने का वचन उनका पुत्र वैभव क्षेत्र की जनता को दे रहे है। इसलिए जनता वैभव गहलोत पर भरोसा नहीं कर पाई रही है और गहलोत भी यह बात समझ रहें है। तभी तो उनका पूरा फोकस इसी सीट पर है और पुरे प्रदेश की नजरें भी इस सीट पर है।
21 अप्रैल को भीनमाल आयेंगे PM मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
जालोर के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होनें मुख्यमंत्री जवाई पुर्नभरण को लेकर व जवाई बांध के पानी का हक तय करने को लेकर कई बार कहा। लेकिन अभी तक समाधान नही हुआ। कांग्रेस सरकार में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने नवगठित जिलें में रानीवाड़ा तहसील को सांचौर में शामिल कर दिया था,इसका रानीवाड़ा की जनता ने विरोध जताते हुए 52 दिन तक धरने पर बैठ कर रानीवाड़ा को जालोर में ही रखे यह भीनमाल को जिला बनाने की मांग की, इसको लेकर प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्य मंत्री से मुलाकात भी की थी,लेकिन मांग पुरी नहीं हुई। इसका बदला अब रानीवाड़ा की जनता लोकसभा में उनके पुत्र वैभव से लेगें।