जालोर/मारवाड़ दैनिक न्यूज:- पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे लाल डायरी से चर्चा में और अब शिवसेना(शिंदे गुट) के नेता राजेन्द्रसिंह गुड़ा ने सोमवार को जालोर में प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं जालोर में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को हराने आया हूँ गहलोत साहब से मुझे विशेष स्नेह है। उन्होंने मेरे क्षेत्र उदयपुरवाटी में खूब मेहनत की और उन्होंने गोद भी लिया। तो मैं भी अब उनसे हिसाब पूरा करने आया हूँ।
गुड़ा ने कहा कि गहलोत साहब की सरकार को मैंने दो बार समर्थन देकर अल्पमत की सरकार को बचाने का काम किया। छह छह विधायक मैने दिए। मैने इनका साथ जनता की भलाई के लिए दिया, लेकिन जिस तरह से आरपीएससी का बेड़ा गर्क किया, युवाओं के साथ कुठाराघात किया, इन सब बातों को मैंने मंत्रिमंडल में भी उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के घर से इंटरव्यू की लिस्ट जाती थी वो पास होते थे मेहनत करने वाले गरीब के लड़के फैल हो जाते थे।
यहां पढ़ें :-मुख्यमंत्री रहते हुए जो काम अशोक गहलोत ने नही किया,वैभव वहीं काम करने की बात कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने आरपीएससी को नाथी का बाड़ा बनाया और पूर्व मुख्यमंत्री ने एसओजी, एसीबी, पुलिस का दुरुपयोग किया और मैने जब नौजवान, युवा की बात रखी तो उन्होंने किस तरह छह छह मुकदमे मेरे ऊपर दर्ज कर दिए। मैं तो कहता हूं कि अशोक जी केवल मैनेजमेंट सेट करने भ्रष्टाचार करना और अपनी कुर्सी कैसे बचाई जाए काम करते हैं जिस सोनिया गांधी ने इनको मुख्यमंत्री बनाया उनको ठेंगा दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि जोधपुर और राजस्थान की जनता ने इनको नकार दिया है। जनता जान चुकी है इन्हें। उन्होंने पुरुषोत्तम रुपाला के बयान पर कहा कि उनको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की तो लीडरशीप खत्म कर दी, माइनॉरिटी के सारे वोट ले लिए लेकिन किसी नेता को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया।
दलितों के साथ भी क्या किया। मैं शेखावाटी से जालोर की जनता को आगाह करने आया हूँ कि इनके झांसे में नहीं आए। इस दौरान जालोर मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग, भाजपा नेता दीपसिंह धनानी मौजूद रहे।