PM viswakarma scheme 2024: केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय में 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ मिलेगा। PM vishwakarma yojana में कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है, इसी के साथ साथ सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं में भी लाभ मिलेगा।
PM viswakarma yojana kya hai?| What is pm viswakarma yojana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत की। इस योजना में सरकार लाभार्थियों को प्रशिक्षण और ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके साथ साथ उन्हें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन ₹500 दिये जाएंगे । vishwakarma yojana के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के लोग फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अपना खुद का काम करने के लिए सरकार से मात्र 5% ब्याज पर ₹300000 तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह दो चरणों में दी जाती है। पहले चरण में ₹100000 का लोन, उसके बाद दूसरे चरण में ₹200000 का लोन दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्म योजना details
योजना | PM viswakarma yojana |
benifit | विश्वकर्मा समुदाय सम्बंधित जातियां |
उद्देशय | फ्री ट्रेनिंग ओर रोजकार के लिए लोन |
Application form | online and offline |
PM VISHWAKARMA YOJANA ke fayde| लाभार्थी
विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित सभी जातियों को फायदा मिलेगा
सरकार ने इस योजना के लिए 13000 करोड रुपए का बजट तय किया है।
इस योजना में।विश्वकर्मा समुदाय के लोगों कों ₹300000 का लोन 5% ब्याज पर दिया जाता है जिसमें पहले चरण में ₹100000 का लोन और दूसरी चरण में ₹200000
PM viswakarma scheme eligibility| पात्रता
PM VISHWAKARMA YOJANA के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए, पास में अपना जाति प्रमाण पत्र , एसी जाती जिसमें।विश्वकर्मा समुदाय से सम्बन्ध रखती हो ।
PM VISHWAKARMA YOJANA ke liye documents| दस्तावेज
PM VISHWAKARMA YOJANA के लिए निम्न documents होने चाहिए
पहचान पत्र,मोबाइल नंबर,जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो,बैंक अकाउंट पासबुक,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवासी प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।,चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी,आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
PM VISHWAKARMA YOJANA online apply 2024
सबसे पहले पीएम विश्वकर्म योजना की official website पर जाना है
Offical website के home page पर आपको योजना में आवेदन करने का Apply करने के लिए login करना है
उसके बाद इस योजना में आवेदन करने का application form खुल जाएगा।
आवश्यक documents लगाकर verify कर देना है
इसके बाद पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लो
Certificate के अंदर आपको अपनी विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका काम आएगी।
इसके बाद आपको Login करना है यहां पर आपने जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है उसका उपयोग करके login हो जाना है।
इसके बाद इस योजना में आवेदन करने का main application form खुलेगा। इसमें आवश्यक जानकारी भर लेनी है ।
👉Read more:- सुकन्या समृद्धि योजना 2024