Rajasthan Live News: अजमेर सीट पर पुनर्मतदान 1 बजे तक हुआ 54.44% मतदान हुआ। इस सीट पर दुबारा मतदान हो रहा है। अजमेर के एक केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी मसूदा में आज पुनर्मतदान कराए जा रहे हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
गुजरात के आणंद में पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित, कहा’ ‘कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर
गुजरात के आणंद में पीएम मोदी जनसभा को कर रहे संबोधित, कहा’ ‘कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए, सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए, उसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है, मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं, कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था, मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे, 2 प्रधानमंत्री थे, शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था, कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था, धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी, सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया, ‘और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी’
राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
कांगेस में लम्बा मंथन चलने पर यह तय हुआ। पार्टी ने कहा अमेठी सीट राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।
आज गुजरात में मोदी ने पाकिस्तान में कांग्रेस में पाटर्नरशिप
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप और प्रत्यारोप करते रहते हैं। लेकिन मोदी ने आज सभा में कहा पाकिस्तान और कांग्रेस में पाटर्नरशिप है। पाकिस्तानी नेता अपने सहजादे अर्थात राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनता देखना चहाती है क्योंकि पाकिस्तान कांग्रेस का मुरीद हैं।
Yogi Adityanath ने Jaiveer Singh के समर्थन में Mainpuri में रोड शो किया
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मणिपुर में Jaiveer Singh के समर्थन में किया रोड़ शो। हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं की रही भीड़। मोदी सरकार के समर्थन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर में कमाल संभाली है।
अजमेर बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान पर भाजपा समर्थक और पुलिस की हुई झड़प
बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान जारी, भाजपा समर्थक पहुंचे मतदान केन्द्र पर, इसी दौरान पुलिस ने भगाया सभी को मतदान केन्द्र से, भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई पुलिस से झड़प, झड़प के बाद पुलिस ने सभी को निकाला बूथ से बाहर, पुलिस ने मतदान केंद्र पर अतिरिक्त जाब्ता किया तैनात
सूरतगढ़ः बालोतरा में प्रतापदान पर जानलेवा हुआ हमला से जुड़ा मामला
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया प्रदर्शन, उपखंड कार्यालय पर धरना देकर सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी, दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा, पीड़ित प्रतापदान को एम्स स्तर की चिकित्सा सुविधा दिलाने की मांग, SDM सीता शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मामले में कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी