BSTC Pre DEIED 2024 का Result : होने वाला है जारी यहा देखे cut off list
राजस्थान में प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाने की योग्यता वाले D.El.Ed में एडमिशन के लिए होने वाली प्री डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर official website predeledraj2024 पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नतीजों का राज्य के करीब चार लाख 35 हजार स्टूडेंट्स को बड़ी बेस अगला से इंतजार है। आपको बता दें कि 11 जुलाई से 13 जुलाई लेख एग्जाम कराने वाली अथॉरिटी ने करेक्शन विंडो खोली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर उम्मीदवारों को कैटेगरी, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में कुछ चेंज कराना है तो करा सकते हैं। अब विंडो क्लोज होने के बाद नतीजों का इंतजार है आपको बता दें कि बीकानेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में करीब दो हजार सेंटर्स बनाए गए थे। इस साल प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। ओर इसका परिणाम 15-16 July के देर रात तक जारी कर सकता है।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result : यूं चेक सकेंगे
- राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट सबसे पहले predeledraj2024.in पर जाएं।
- बीएसटीसी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें। अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट व स्कोर कार्ड सामने अ जाएगा।
बीएसटीसी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग आयोजित होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।