जसवंतपुरा- निकटवर्ती चान्दूर गाँव मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चान्दूर बूथ अध्यक्ष जीतूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष उकसिंह परमार एवं जिला उपाध्यक्ष मनजीराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पेपसिंह चौहान के वरिष्ठ आतिथ्य मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा संघठन के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की पूण्य तिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष उकसिंह परमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बिना भेदभाव बिना भष्ट्राचार के देश को आगे बढाने का कार्य किया उन्होंने भारत देश मे विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए विकासशील योजनाओं को लाकर पीछे की लाईन मे खड़े व्यक्ति को विकास के माध्यम से आगे लाने का सराहनीय कदम उठा कर उन्हें विकास से जोडा, परमार ने कहा कि वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला है।
वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे ओर 1668 से 1973 तथा उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म पांचजन्य पत्र ओर वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत अनेक पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा पंचायत समिति सदस्य मनजीराम चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के आज भी प्ररेणा प्रेरणास्रोत बने हुए हैं उनमें त्याग की भावना थी। वे चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गैर काग्रेसी प्रधानमंत्री पद के पांच वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए। कार्यक्रम मे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की पूण्य तिथि कार्यक्रम मे भाजयुमो के मण्डल महामंत्री उम्मेदसिंह, रमेश सिंह रावना, दिनेश मेघवाल, ओखाराम देवासी, जोराराम देवासी, मिलन राजपुरोहित, नरपतसिंह रावना भवसिंह भरुडी, मदनसिंह रावना, रणजीत सिंह रावना, पुरण सिंह राठौड़, दीपाराम मेगवाल भरत गोस्वामी, अर्जुन कुमार मेघवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया