बडग़ांव। संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति 11 वीं राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय बडग़ांव कस्बे में स्थित राजाराम छात्रावास में आयोजित हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 110 में से 97 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सत्र 2023-24 में विद्यालय स्तर एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम तीन रैक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल तथा सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था जितेन्द्र कुमार कोदली रूपावटी कल्ला की ओर से की गई,
वहीं ईनाम एवं तख्ती की व्यवस्था वगताराम चौधरी अमरापुरा द्धारा वितरण किया गया। केरियर गाइडेंस में लक्ष्मण कुमार व्याख्याता ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में केरियर के अवसरों की जानकारी दी। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक हेमाराम ने सभी का आभार व्यक्ति किया। इस अवसर पर देवाराम, रणछोाराम, जोधाराम, कैलाश कुमार, जगदीश, हितेश कुमार, दिनेश कुमार सहित समाज बंधु उपस्थित थे।
फोटो केप्सन 20बीडीएस01 व 02 बडग़ांव में भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं प्रथम तीन रैक प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथिगण।