शिवरात्रि के मेले में विवाद को सुलझाने गए काॅस्टेबल निरंजन सिंह की चाकू से हत्या कर दी गई। इसके बाद, अपराधी ने उन्हें तड़पते हुए छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज क्षेत्र में हुई। निरंजन सिंह नागौर जिले के गोटन निवासी थे और पिछले 3 साल से स्वरूपगंज थाने में तैनात थे। उन्हें शुक्रवार देर रात भीड़ में मौजूद अपराधियों ने चाकू मार दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
शिवरात्रि पर दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए थे,काॅस्टेबल की चाकू मारकर हत्या
तड़पता छोड़कर भागे बदमाश
मेले में ड्यूटी के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े को सुलझाने गए काॅस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाश उन्हें तड़पता छोड़ मौके से फारार हो गए। मामला सिरोही की पिंडवाडा तहसील के स्वरूपगंज इलाके का है।
विवाद सुलझाने गए थे निरंजन
पुलिस के अनुसा,काॅस्टेबल निरंजन सिंह मूल रूप से नागौर जिले के गोटन निवासी थे। पिछले 3 साल से सरूपगंज थाने में ही तैनात थे। महाशिवरात्रि के पुर्व को देखते हुए उनकी डयूटी स्वरूपगंज तहसील के लौटाना गांव में शिवरात्रि पर लगे मेले में लगाई गई थी। इस दौरान यहां दो पक्षों में विवाद हो गया। उन्हें सूचना मिली और वह इस झगड़े को सुलझाने पहूंचे थे। शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे से 1 बजे के बीच उन्हें भीड़ में मौजूद बदमाशों ने चाकू मार दिया। हादसे की सूचना पर सिरोही एसपी अनिल कुमार,पिंडवाडा डीएसपी जेठूसिंह करनोत समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहूचें। उन्हें हाॅस्पिटल ले गया गया। वहां डाॅक्टर ने निरंजन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव को सरूपगंज हाॅस्पिटल में रखवाया है।