जोधपुर : जोधपुर एम्स में कार्यरत एक महिला डॉक्टर के साथ 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को भी एक डॉक्टर बताया। दोनों के बीच बम्बल ऐप के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद ठग ने शादी का झांसा देकर लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए
भगत की कोठी थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- बंगाल हाल सुभाष कॉलोनी निवासी डॉ.अनुष्का शुक्ला वैध ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को उनके पास बम्बल ऐप से आकाश जोशी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आकाश ने खुद नीदरलैंड में कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर बताया। एक ही जॉब प्रोफाइल में होने के कारण दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बात शादी करने तक पहुंच गई
मेडिकल उपकरण खरीदने के नाम पर मांगी मदद
महिला डॉक्टर ने बताया- 22 अक्टूबर को आकाश का वाट्सऐप कॉल आया। उसने अपना खाता ब्लॉक होना बताया और तुरंत मेडिकल उपकरण खरीदने व अन्य जरूरत के लिए पैसे की जरूरत होने की बात कही। उसके बार-बार कॉल करने पर पीड़िता ने स्वयं और अपने एक डॉक्टर दोस्त को कहकर आकाश के खाते में 9890 यूरो करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए
महिला डॉक्टर के खाते में नहीं आए रुपए
28 अक्टूबर को आकाश का फिर से फोन आया। उसने महिला डॉक्टर को कहा कि आपने जरूरत के समय मदद की। इसलिए मेंने आपके पैसों के साथ ही 20 हजार यूरो ज्यादा भेजे है, जो आरबीआई के जरिए अपके खाते में आ जाएंगे। इस पर पीड़िता ने एक्स्ट्रा पैसे लेने से मना कर दिए
दूसरे दिन ही उनके पास एक मेल आया, जिसमें उनके पैसे ट्रांसफर को लेकर टैक्स के 9 लाख रुपए मांगे गए। इस पर पीड़िता ने एक खाते में वह पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद से पीड़िता के खाते में वह पैसे ट्रांजैक्शन नहीं हुआ। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने आरोपी पर विश्वास में लेकर उससे 18 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया