नई दिल्ली: Lok Sabha elections आज देशव्यापी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान का कार्य चल रहा है। इस चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा की अग्नि परीक्षा हो रही है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक के मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने प्रकाशित कर दिया है। आइए जानते हैं कि 13 राज्यों में अब तक कितनी वोटिंग हुई है।
दोपहर 1 बजे तक के राज्यवार वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार हैं:
त्रिपुरा 54.47%, मणिपुर 54.26%, छत्तीसगढ़ 53.09%, पश्चिम बंगाल 47.29%, असम 46.31%, जम्मू-कश्मीर 42.88%, राजस्थान 40.39%, केरल 39.26%, मध्य प्रदेश 38.96%, कर्नाटक 38.23%, उत्तर प्रदेश 35.73%, बिहार 33.80%, और महाराष्ट्र में 31.77% मतदान हुआ।