सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के मंडार में हाल ही में हुई चोरी की घटना का सुलझाव करते हुए, मंडार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएचओ रविंद्रपाल सिंह के अनुसार, इन आरोपियों ने वगताराम प्रजापत के किराए के मकान से जेवरात, नकदी और लैपटॉप चुरा लिया था। आरोपियों, ओमप्रकाश विश्नोई और सुनिल विश्नोई, पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
सिरोही: रेवदर उपखंड के मंडार में दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मंडार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि गत 7 मार्च को वगताराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि उसके किराए के मकान में चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात, नकदी और लैपटॉप चुरा लिया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दो संदिग्ध बदमाशों की पहचान की और निगरानी रख कर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया। जिसके बाद ओमप्रकाश पुत्र किसनाराम विश्नोई और सुनिल पुत्र पुनमाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने बताया कि ओमप्रकाश पर सांचौर थाने में 2 और सुनिल पर सांचौर,भीनमाल व मावसरी(गुजरात) थाने में कुल 9 मामले दर्ज है। कार्रवाई में एसएचओ रविंद्रपाल सिंह,एएसआई उदाराम, हेड कांस्टेबल गणेशाराम, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, चुनाराम, ओमप्रकाश,भजनलाल, सोहनलाल, हनुमान राम, युवराज सिंह, जुठाराम, रमेश कुमार और नरेंद्र कुमार का योगदान रहा।