बडग़ांव। जालोर-सिरोही सांसद लुभाराम चौधरी ने शनिवार को बडग़ांव कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। अचानक सांसद के निरीक्षण के सरकारी अस्पताल में हडक़म मच गया।
सांसद लुभाराम चौधरी ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार करने की हिदायत दी,बाद में हाजरी पंजीका देखी। इस दौरान एक डॉक्टर व एक नर्स अनुउपस्थित पाए गए। इस दौरान अनुउपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
अस्पताल में मौजूद डॉ. शैतानङ्क्षसह चौहान के साथ सांसद लुभाराम चौधरी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो को देखा और अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान रामपुरा के ग्रामीण बाबूलाल सेन ने बडग़ांव के ग्राम पंचायत रामपुरा मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम ज्यातार समय अनुउपस्थित रहती है,इस को लेकर सांसद से शिकायत की, इस दौरान सांसद लुभाराम चौधरी ने रानीवाड़ा ब्लॉक सीएमएसओं को फोन पर बात कर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।