बड़गांव/मारवाड़ दैनिक न्यूज: अदेपुरा में 4 मई को भारतमाता संस्कार सेवा ट्रस्ट की ओर से सप्तऋषि गुरुकुल और निर्वाण योग आश्रम के शिलान्यास समारोह का शुभारंभ होगा। इस ट्रस्ट के ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 4 मई कलश यात्रा से शुरू होगा, जो 10 मई को समाप्त होगा। इस समारोह के मुख्य कार्यक्रम श्रीमद्भागवत गीता ज्ञानयज्ञ, कन्या संस्कार, अक्षय तृतीया, और 108 कुंडी यज्ञ प्रमुख रहेंगे।
समारोह के प्रमुख कार्यक्रम
भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट के ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज ने बताया की 4 मई को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के बाद देवस्थापना विधि मंत्रोच्चारण के साथ ही की जाएगी। अगले दिन 5 मई को देवताओं का आह्वान, कलश स्थापना और साथ ही अंखड ज्योत आरती की जाएगी। 6-7 मई को कन्या संस्कार का शुभारंभ होगा, जो सुबह-शाम आयोजन किया जाएगा। 8 और 9 मई के शुभ दिन पर देव पूजन और महान यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।
10 मई को विशेष अनुष्ठान होंगे
महाराज के श्री मुख से कहा गया कि 10 मई को शिला पूजन, भूमि पूजन और देवकी अनुष्ठान तथा धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। माली समाज के ओर इस समारोह को विधिवत सफल बनाने के भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
समारोह में भोजन प्रसादी
भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट के महाराज के द्वारा बताया गया है कि 4 मई से लेकर 10 मई तक ब्रह्मयज्ञ भोजन प्रसादी का आयोजन शुरू रहेगा।