पुनर्मूल्यांकन में महिमा कुमारी के 6 अंक बढ़कर 95% अंक हुए
उत्तर पुस्तिका जांचने के दौरान बड़ी अनियमिता आई सामने
बड़गांव। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वीं कला वर्ग में गतदिनों जारी हुई रिजल्ट में बड़गाव के महर्षि गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्र महिमा सुथार के एक विषय में अंक कम आए थे। इसको लेकर छात्रा ने उत्तर पुस्तिका जांचने में गडबड़ी होने की आंशका को देखते हुए । छात्रा महिमा सुथार ने पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड में फार्म भरा था। पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें छात्रा सुथार महिमा कुमारी के हिंदी साहित्य विषय में 6 अंक बढ़ने से उसकी मैरिट ही बदल गई। बालिका के 93.80% से अंक बढ़कर 95% अंक आने से जिला मेरिट की टॉप 10 व उपखंड क्षेत्र रानीवाड़ा में 12वीं कला वर्ग की सूची में शामिल हो गई |
छात्रा सुथार महिमा कुमारी पुत्री प्रतापाराम के हिंदी साहित्य में 94 नंबर आए थे इस दौरान उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही की आशंका को देखते हुए बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान मुकेश कुमार के साथ मिलकर उस उत्तर पुस्तिका की री–चेक की। जिसमें 94 से 100 अंक हिंदी साहित्य में बढ़ने पर परिजनों व संस्थाप्रधान ने छात्रा का बहुमान किया वह पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर हुई।