Surya Grahan 2024 date and timings: साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा। इस बार सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा. यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होकर रात 2 बजकर 22 मिनट पूर्ण होगा. इस सूर्यग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
Surya Grahan 2024 date and timings: कल ही सूरज पर ग्रहण लगने जा रहा है. 8 अप्रैल को चैत्र मास की अमावस्या के दिन लगने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सूर्य ग्रहण प्रभावशाली बताया जा रहा है, इसका सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ने वाला है. विज्ञान के आधार पर सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूरज और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है जब सूर्य ग्रहण होता है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण जो 54 साल में सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. चलिए जानते हैं कि, आखिर क्या होता है।
साल के पहले सूर्य ग्रहण की अवधि (Surya Grahan 2024 date and timings)
इस अमावस्या यानि 8 अप्रैल, सोमवार को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगनने वाला है. ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर लगना शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात बजकर 47 मिनट पर होगा. यह सूर्यग्रहण पुरा है. सूर्य पुरी तरह से ढक जाएगा। सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लग रहा है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा.
क्या भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा (Sutak kaal in India or not)
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के आधार पर इस सूर्य ग्रहण का भारत में सूतक काल नहीं माना जाएगा। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा . इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. लेकिन इस ग्रहण का प्रभाव देश दुनिया पर भौतिक, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
54 साल बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण (After 54 years Unique Solar Eclipse)
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अपने आप में ही खास माना जा रहा है. 8 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है, जिसका संयोग पूरे 54 साल बात बना है. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दृश्यमा नहीं होगा. बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी.