TA Bharti Notification 2024 : cyber task पदों पर भर्ती अपडेट,सेलेरी,आयु सीमा, क्लाफिकेसन ओर जाने सलेक्शन प्रकिया बस एक क्लिक में ।
Territorial Army vacancy 2024: भारतीय सेना मे Army Officer की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है. जो भी इन उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे दि गयी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुके हैं और सेना में ऑफिसर बनने का सपना है, तो आपके लिए ये एक गोल्डन चांस है. टेरिटोरियल आर्मी ने Cyber Task ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Territorial Army की आधिकारिक वेबसाइट Jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में cyber task officers के 4 पदों पर भर्तियां (TA Bharti 2024) की जाएगी.इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 July 2025 को शुरू हुई थी और 12 September, 2024 को समाप्त होगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण को ध्यान से जरूर पढ़ें
टीए आर्मी भर्ती नोटिफिकेशन 2024
टीए आर्मी भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार cyber task officers के 4 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें महिला ओर पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। Territorial Army vacancy Notification के अनुसार आवेदन कि तिथि 15 July 2024 से आरंभ होकर 12 September 2024 तक जायेगी। TA Requirement का office notification आ गया है उम्मीदवार office website पर जाकर check कर सकते हैं
TA Bharti 2024 के आवेदन कि लास्ट डेट
टीए आर्मी भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी 12 September 2024 तक cyber task Army officers में आवेदन कर सकते हैं।
Territorial Army भर्ती आयु सीमा
Territorial Army में आवेदन के लिए उम्मीदवार कि नियुनतम आयु 18 साल ओर अधिकतम आयु 42 साल है तो उमीदवार बेजीजक आवेदन कर सकता है
TA Army officer education Qualification
टीए आर्मी भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास Bachelors degree (preferably Cyber Security/ Computer Science) में होना अनिवार्य है।
TA Bharti सलेक्शन प्रकिया
step 1: Document Verificationstep 2 : Written Teststep 3 : Practical Teststep 4 : Interview
TA Vaccancy आवेदन फिस
TA Bharti के आवेदन fees निम्न है GEN/OBC उम्मीदवार के लिए 0/-SC/ST उम्मीदवार के लिए 0/-
Territorial Army Recruitment 2024 आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप पTA Army के होम पोर्टल पर जाएं यहां नवीनतम विकल्प और टीए सेना भर्ती विकल्प खोजें
- विकल्प में, आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
- आपको यहां सारी जानकारी भरनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है
- साइज के अनुसार अपना फोटो और अंगूठे का निशान अपलोड करें, अगले पेज में आप फीस जमा करें और अपनी तारीख सेव करें और अपना फॉर्म सबमिट करें।
👉 ये भी पढ़ें:- Post office vacancy requirement 2024