बडग़ांव। आदर्श ग्राम पंचायत बडग़ांव में जगह-जगह जलभराव की समस्या से कस्बेवासीयों के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्र से बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोग परेशान है। कस्बे के चार रास्ते से हड़मतीया जाने वाले मार्ग पर माक्रेट आई हुई है। इन मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर तक सडक़ क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब दो से तीन फीट तक जगह खड्डें बन गए है।
इन खड्डों में बारीश का पानी जमा होने से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या दुकानदारों को हो रही है। दुकानों के आगे पानी जमा होने से ग्राहक भी खरीददारी के लिए नहीं आते है। जिससे दुकानदार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कस्बेवासी बताते है कि चार रास्ते से करीब 500 मीटर तक मार्ग के दोनों तरफ दुकान है। यहां पर मार्ग पर पिछले कई वर्षो से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित ग्राम पंचायत को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है।
ग्राम पंचायत के आगे जलभराव
कस्बे में चार रास्ते पर ग्राम पंचायत के आगे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर सिमेंट सडक़ निर्माण के दौरान सर्कल के आस-पास सडक़ का लेवल सही नहीं करने के कारण बारिश के मौसम यहा करीब तीन से चार फीट तक बारिश का पानी जमा रहता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह पर भी बना तालाब
बडग़ांव से मण्डार जाने वाले हाईवें के दोनों किनारे मामा कॉलोनी के पास दुकानों का निर्माण होने जाने से हाईवें के बीचों-बीच करीब 200 फीट की लंबाई तक बारिश का पानी जमा रहता है। इस मार्ग पर दोनों पर दुकानों का निर्माण हो जाने और सीसी सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार की ओर से लेवल सही नहीं करने के कारण बारिश के मौसम पानी की निकासी होने से हाईवें के बीचों-बीच जलभराव हो जाता है। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीर व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को ध्यान नहीं दे रहे है।
दुकानों के आगे तालाब बना,कैसे करें व्यापार
हमारी दुकान के आगे सडक़ क्षतिग्रस्त होने के कारण गहरे गडृडें होने से बारिश के मौसम पर जलभराव हो जाता है। बारिश का पानी करीब 3 से 4 फीट तक जमा रहता है। जिससे दुकानों के आगे एक तालाब बन जाता है। जिस कारण व्यापार करने में काफी परेशानी हो रही है। – हजारीमल माली,व्यापारी बडग़ांव