रानीवाड़ा के उपखंड क्षेत्र में बार-बार होने वाली बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को गहरा झटका पहुंचाया है। इस बारिश के कारण, खेतों में जीरा, राजगिरा और इसबगोल की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। खासकर, 21 फरवरी को हुई बेमौसम बारिश ने कटी हुई फसलों को गहरा नुकसान पहुंचाया।
सरपंच संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष, एडवोकेट जबराराम पुरोहित ने इस मामले को मुख्यमंत्री के सामर्थ्य में लाते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि किसानों ने बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बरों पर शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई सर्वे नहीं हुआ है और ना ही प्रभावित क्षेत्रों की मौके पर जाकर राजस्व कार्मिकों की ओर से गिरदावरी की गई है। वास्तविक नुकसान को रिकोर्ड पर नहीं लिया गया है, और केवल कागजी कार्रवाई हो रही है।