गौरव वल्लभ, कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता, ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर दी। वल्लभ ने कहा कि वे सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते, इसलिए पार्टी में बने रहना कठिन है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। हाल ही में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पार्टी छोड़ी और BJP में शामिल हो गए। अब गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है।
वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।”
Gourav Vallabh tenders his resignation from the Congress party. pic.twitter.com/4wEGyM2uwL
— ANI (@ANI) April 4, 2024
वल्लभ ने आगे कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, तो उनका मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और यहां पर युवा और बौद्धिक लोगों के आइडिया की कद्र होती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ ख़ुद को एडजस्ट नहीं कर पाती।