लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी
लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग, चुनाव आयोग से शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी, असम में 70.66%, बिहार में 53.3%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू-कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.83%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64%, पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 फीसदी मतदान
सिरोही विधानसभा में शाम 5 बजे तक 53.19 प्रतिशत हुआ मतदान
रेवदर विधानसभा में 61.51 प्रतिशत हुआ मतदान, वहीं आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा में 62.75 प्रतिशत हुआ मतदान, अंतिम समय में शेष रहे लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र पर मतदान करने
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी
राजस्थान में अपराह्न 3 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान, अजमेर में 43.28%, बांसवाड़ा में 60.01%, बाड़मेर- जैसलमेर में 59.71%, भीलवाड़ा में 45.39%, चित्तौड़गढ़ में 51.71%, जालोर-सिरोही में 49.85%, झालावाड़-बारां में 56.12%, जोधपुर में 50%, कोटा-बूंदी में 54.78%, पाली में 44.27%, राजसमंद में 43.94%, टोंक-सवाई माधोपुर में 42.61%, उदयपुर में 51.60 फीसदी हुआ मतदान
सवाईमाधोपुर में दोपहर 3 बजे तक हुआ करीब 41.58 प्रतिशत मतदान
सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 41.39 प्रतिशत मतदान, गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में 40.95 प्रतिशत मतदान, बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 39.17 प्रतिशत मतदान, खंडार विधानसभा क्षेत्र में 44.81 प्रतिशत मतदान, दोपहर 3 बजे तक खंडार विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान, वहीं दोपहर 3 बजे तक बामनवास विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान
लोकसभा चुनाव दूसरा चरण 3 बजे तक
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 50.27 फीसदी हुआ मतदान
मेड़तासिटी: मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 43.63 प्रतिशत हुआ मतदान
मेड़तासिटी: मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 43.63 प्रतिशत हुआ मतदान, गर्मी के बढ़ने से कम पहुंच रहे मतदाता, शांतिपूर्वक मतदान प्रकिया जारी
बाड़मेर चौहटन में 3 बजे तक 59.68 प्रतिशत हुआ मतदान
चौहटन में 3 बजे तक 59.68 प्रतिशत हुआ मतदान, चौहटन क्षेत्र के सभी 340 सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
Barmer: सोलंकियों की ढाणी में मतदाताओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
बाड़मेर में पोलिंग बूथों पर बढ़ते विवादों को लेकर जोधपुर रेंज IG बाड़मेर के लिए रवाना, जोधपुर रेंज IG ने मामले को लिया गंभीरता से, स्वयं बाड़मेर के लिए हुए रवाना, कुछ ही देर में पहुंचेंगे बाड़मेर
देशभर में जारी है दूसरे चरण का मतदान
राज्यवार दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत, असम में 46.31%, बिहार में 33.80%, छत्तीसगढ़ में 59.09%, जम्मू-कश्मीर में 42.88%, कर्नाटक में 38.23%, केरल में 39.26%, मध्य प्रदेश में 38.96%, महाराष्ट्र में 31.77%, मणिपुर में 54.26%, राजस्थान में 40.39%, त्रिपुरा में 54.47%, उत्तर प्रदेश में 35.73% और पश्चिम बंगाल में 47.29% हुआ मतदान
बांसवाड़ा के घाटोल में मतदान के बीच तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश
तेज अंधड़ में उड़ा मतदान केंद्र का टैंट, अंधड़ के दौरान मतदान केन्द्र पर नहीं थी भीड़, घाटोल के बूथ संख्या 18 डुंगरिया में उखड़ा टैंट, नहीं हुई किसी प्रकार की जनहानि
प्रतापगढ़ में मौसम ने बदला अपना मिजाज
प्रतापगढ़ में मौसम ने बदला अपना मिजाज
तेज हवाओं के साथ शुरू हो गई बरसात, मतदान में पड़ा खलल, मतदान केन्द्रों के बाहर लगे टेंट उड़े हवा में, कई मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति, तेज बरसात के बाद घरों में रुकने को मजबूर मतदाता
झालावाड़ में अनोखे अंदाज में किया मतदान
झालावाड़ में मतदाता का अनोखा अंदाज, रावण के भेष में किया मतदान, लोगों को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की
उम्मेदाबाद में अजीब तस्वीर आई सामने
उम्मेदाबाद(जालोर)में नव दंपति ने अपने मत देकर निभाई लोकतांत्रिक भागीदारी
बाड़मेर-जैसलमेर प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की X पर पोस्ट
लिखा-‘बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथों से बाहर निकाला जा रहा, वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही, यह कैसा लोकतंत्र है?, आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा
राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 26.84 फीसदी मतदान
अजमेर में 24.43%, बांसवाड़ा में 30.04%, बाड़मेर- जैसलमेर में 29.58%, भीलवाड़ा में 25.15%, चित्तौड़गढ़ में 26.48, जालोर-सिरोही में 28.50%, झालावाड़-बारां में 28.88%, जोधपुर में 25.75%, कोटा-बूंदी में 28.30%, पाली में 26.42%, राजसमंद में 25.58%, टोंक-सवाई माधोपुर में 24%, उदयपुर में 27.46 फीसदी हुआ मतदान
देशभर में जारी है दूसरे चरण का मतदान
राज्यवार सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत, असम में 27.43%, बिहार में 21.68%, छत्तीसगढ़ में 35.47%, जम्मू-कश्मीर में 26.61%, कर्नाटक में 22.34%, केरल में 25.61%, मध्य प्रदेश में 28.15%, महाराष्ट्र में 18.83%, मणिपुर में 33.22%, राजस्थान में 26.84%, त्रिपुरा में 36.42%, उत्तर प्रदेश में 24.31% और पश्चिम बंगाल में 31.25% हुआ मतदान
रानीवाड़ा में 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत हुआ मतदान
आम चुनाव के दुसरे चरण के तहत जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई जगह मतदान केंद्रों के बाहर सवेरे से ही वोटिंग के लिए मतदाता पहूचनें लगे है। यहां अब तक 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र मतदान अनुपात
#Jalore : लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 28.5 प्रतिशत मतदान रानीवाड़ा क्षेत्र में 30.46 प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा मतदान को लेकर लोगों को उत्साह
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए लोग परिवार संग ट्रेक्टर पर बैठकर गए बूथ पर।
जालोर शादी से पहले दूल्हे ने निभाया लोकतांत्रिक भागीदारी
देता कलां के बूथ संख्या 59 पर दूल्हे विक्रम चौधरी ने अपनी बारात रवानगी से पूर्व मतदान करके किया कर्तव्य का निर्वहन
भीलवाड़ा में पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की हुई मौत
भीलवाड़ा के उपनगर पूर्व स्थित वार्ड नंबर 2 की घटना, सामुदायिक भवन बस स्टेशन के पास बूथ पर वोट देने गया था बुजुर्ग छगन विश्नोई, मतदान के लिए जाते वक्त बिगड़ी थी बुजुर्ग की हालत, बुजुर्ग मृतक की उम्र बताई जा रही लगभग 85 वर्ष, मौजूदा कार्मिकों ने शव को पहुंचाया अस्पताल
लुम्बाराम चौधरी किया मतदान, लोकतंत्र में भागीदारी निभाई
राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान की जा रही है, जिसमें 152 प्रत्याशियों की भाग्य निर्णय होगा। जालोर-सिरोही से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने मतदान किया लोकतंत्र में भागीदारी निभाई।
कोटा में EVM में गड़बड़ी
Kota EVM: कोटा की भाग संख्या 90 में EVM में गड़बड़ी की खबर मिली. जांच में पता चला कि अभ्यर्थी नंबर 6 का बटन प्रेस कंडीशन में रह गया था. बटन रिलीज नहीं होने के चलते जिला प्रशासन ने तत्काल बैलेट यूनिट को बदल दिया
वैभव गहलोत ने पत्नी संग किया मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालौर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत के साथ परिवार सहित मतदान किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, वसुंधरा और महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भी मतदान किया