बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी: रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम के अकाउंट से दी गई धमकी वायरल हो रही हैं
Ravindra Bhati: रविंद्र भाटी को जान से मारने की धमकी, रोहित गोदारा के सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा राजस्थान का सियासी पारा, Ravindra Bhati बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर रविंद्र भाटी ने कहा कि ऐस धमकियां और थ्रेट कॉल्स पहले भी आते रहे हैं।
रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है
रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। राजस्थान में राजू ठेहट और सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के मामले में हत्या की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी। राजस्थान पुलिस लंबे समय से रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक रोहित गोदारा विदेश भाग चुका है। वह विदेश में ही बैठा बैठा ही हत्या फिरौती जैसे अपराध करा रहा है। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले के कपूरीसर गांव का रहने वाला है।
रविन्द्र सिंह भाटी के facebook page लाइव के दौरान लाइव चैट कर के धमकी दी
Rohit Godara Kapurisar मैं रविन्द्र_सिंह_भाटी को स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि अगर इसी तरह उचलने की कोशिश की तो वह दिन दूर नहीं होगा कि लोग कहेंगे एक और राजपूत सितारा चला गया, (पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी)। हम तो चुनाव से पहले ही बहुत कुछ बदल सकते थे लेकिन मेरे लोगों में उम्मेदाराम बेनीवाल जी के कांग्रेस में जाने की निराशाजनक स्थिति के कारण ही रविन्द्र सिंह भाटी इस लोकसभा चुनाव में #प्रत्याशी रह पाया, वरना हमने तो बड़े बड़ों को भी कहीं बार नहीं अनेकों बार पैरों के निचे रखा है। हमको नहीं तो कोई चुनाव लड़ना है और न कोई सता का शौक है हम चाहते हैं कि हमारी कोम के ऊपर कोई ग़लत नजरिए से देखने की #हिम्मत भी नहीं करें, और जिसने जाटों और विश्नोईयों के ऊपर #अनर्गल बातें बोली वो आज इस दूनिया में नहीं है और अब आप सही मार्ग चुनें । धन्यवाद,