Bikaner: भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम सहजरासर गांव पहुंची
टीम ने ग्रामीणों से लिए इनपुट, घटनास्थल को लेकर अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण कर ली जानकारी, 3 सदस्यीय दल ने जमीन धंसने से बने गड्ढे की जगह को हर एंगल से देखा, इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी भौगोलिक स्थिति को जाना
उपखण्ड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार ने लिया जायजा
लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव में हाल ही में जमीन धंसने की घटना हुई थी, जिसके कारण एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसकी जांच के लिए जयपुर के झालाना डूंगरी से भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग की टीम को बुलाया गया है।
इस घटना के बाद, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार और राजस्व तहसीलदार बाबूलाल ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन ने लोगों को जमीन धंसने से बने गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग की टीम आज पहुंच चुकी है, और उनकी जांच के बाद ही जमीन धंसने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
जमीन धंसने के एक सप्ताह बाद, अब गड्ढे में कोई विशेष बदलाव नहीं दिख रहा है। जमीन धंसने से आस-पास के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिली हैं, और सड़क भी टूट गई है।
15 अप्रैल की रात को जमीन धंसी थी
15 अप्रेल की रात को, सहजरासर गांव के नजदीक रोही में एक खेत में जमीन अचानक धंस गई थी। इसके परिणामस्वरूप, 150 से 200 फीट लम्बा-चौड़ा और 70-80 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसके अलावा, सड़क समेत आस-पास के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी दरारें बन गई हैं। इससे आस-पास के क्षेत्र में लोगों में कौतूहल की स्थिति बनी है। जमीन धंसने से बने गड्ढे की जांच के लिए खान और भू-विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।