सिरोही जिले के कैलाशनगर थाना क्षेत्र के माता नाड़ी क्षेत्र के हाथ अवैध ड्रग्स का खजिरा लगा। एक कमरे में करीब 15 किलो ड्रग्स पकड़ी गई। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर 45 करोड़ रुपए की ड्रग्स बताई जा रही है।
आपको बता दें कि मुखबीर की सूचना मिलने पर जालोर व सिरोही सीमा पर जिले के कैलाशनगर थाना क्षेत्र के माता नाड़ी क्षेत्र पर कारवाई करते हुए 45 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स सहित खेत मालिक को रगाराम लोटिवड़ा सहित,एक अन्य को गिरफ्तार किया।
बदमाशों ने खेत में लगा रखी थी ड्रग्स फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि NCB जोधपुर, Ats गुजरात व सिरोही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कैलाशनगर थाना क्षेत्र के माता नाड़ी क्षेत्र में बदमाशों ने एक खेत के अन्दर बना रखा था कमरा, कमरे से ही संचालित हो रही थी अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री, अवैध ड्रग्स फैक्ट्री से 15 किलो ड्रग्स, एमडी ड्रग्स और रॉ मैटीरियल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर खेत मालिक रगाराम लोटिवड़ा सहित एक अन्य सहयोगी को किया गिरफतार। पुलिस आगे कुछ मामले की जांच में जुट गई है।
Jodhpur: एमडी ड्रग बनाने की लैब पकड़ने का मामला
45 करोड़ का मादक पदार्थ किया बरामद, नार्कोटिक्स जोधपुर एवं ATS गुजरात की संयुक्त कार्रवाई, सिरोही SP के सुपरविजन में अब जांच, खुलासा करते हुए दो लोगों को पकड़ा, लैब में मिले मादक पदार्थ देखकर दोनों की टीमें रह गई अचंभित, पूरी लैब में मादक पदार्थ बनाने की प्रोसेसिंग आई नजर, पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से की जा रही गहन पड़ताल, एमडी ड्रग बनाने में काम आती है एम्पेटामाइन दवाई