बडग़ांव। राजाराम शिक्षण संस्थान रानीवाड़ा के तत्वाधान में आंजणा (चौधरी) समाज रानीवाड़ा का 17वां प्रतिभा सम्मान समारोह बडग़ांव सूरजकुण्ड मठ के मठाधीश महंत लहरभारती महाराज, जीवाना मठ के मठाधीश महंत रतनगिरी महाराज के सानिध्य एवं जालोर-सिरोही सांसद लुभाराम चौधरी के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ ,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांचोर विधायक जीवाराम चौधरी व युवा भाजपा नेता दानाराम चौधरी उपस्थि रहे। समारोह में महन्त लहरभारती महाराज ने समाज बंधुओं से आग्रह करने हुए कहा कि बेटों व बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देवे,ताकि शिक्षा के साथ समाज एक संस्कारी समाज कहलावे।
उन्होने समाज के लोगों को आहवान करते हुए कहा कि समाज को बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देने एवं बच्चों में संस्कार जगाने का संदेश दिया। उन्होने शिक्षित समाज ही प्रगति कर सकता है। महंत ने कहा कि समाज एकता के रास्ते पर चलकर समाज का विकास संभव है। समारोह में जाजोर-सिरोही सांसद लुभाराम चौधरी ने भी शिक्षा पर जोर दिया।
रानीवाड़ा में आयोजित हो रहे आंजणा चौधरी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहली बार पहले सांचोर विधायक जीवाराम चौधरी ने सबसे पहले समाज की एकता पर बात कही। उन्होने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र में समाज का संख्याबल अधिक है इस लिए जो भी जनप्रतिनिधि आएगा वो समाज के पास जरूर आएगा। समाज के किसी व्यक्ति को उसके पास जाने की जरूरत नहीं।
उन्होने रानीवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत समाज के कर्मचारी के लिए बोलते हुए कहा कि समाज के किसी भी कर्मचारी को डरने की जरूरत नहीं है आप अपना राजकीय काम करते रहे। आप किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें आपके ट्रांसफर हो यहा किसी भी प्रकार की समस्या हो आप मुझे बताएं हम आपके समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान विधायक ने उनके निजीखर्च से शिक्षण संस्थान में बड़ा एलइडी टीवी लगाने व मंच बनाने की घोषणा की। समारोह में युवा भाजपा नेता दानाराम चौधरी सांचोर ने भी बालिका शिक्षा के साथ-साथ समाज की एकता पर संबोधित किया।
समारोह में संयोजक रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष महेंन्द्र कुमार, सचिव बगदाराम, लखमाराम, अनिल कुमार, जोईताराम चौधरी धानोल, अध्यक्ष राजेश्वर शिक्षण संस्थान रानीवाड़ा,रमेश कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार, भूताराम, करनाराम,बलराम, हेमराज, बबूताराम, पंचाराम,मफाराम, अखाराम, मोतीराम,मानाराम, अर्जुनलाल, मेवाराम, सुरेश कुमार, खेताराम, सुरेन्द्र कुमार, जीवाराम, हिंदुराम, सोमाराम, मंजीराम, सदाराम, राधेश्याम, प्रेमाराम, महिपाल सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
समारोह में 40 प्रतिभाओं व 10 नवचयनित कर्मचारीयों का हुआ सम्मान
आंजणा चौधरी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 व 12 के कुल 40 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नव चयनित 10 कर्मचारीयों को भी सम्मानित किया गया।