शंकर चौधरी / बडग़ांव – बडग़ांव-मण्डार हाइवें पर स्थित जेतपुरा गांव में नव निर्मित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दुसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल कलश यात्रा के साथ देवताओं का पूजन एवं यज्ञ का आयोजन हुआ।
जेतपुरा में गंगेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा रविधाम गुजरात के गादीपति सत्यानंद महाराज व शंकरानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित की जा रही है। प्राण-प्रतिष्ठा के दुसरे दिन पण्डितों के सामूहिक मंत्रोच्चारण केसाथ पूजन के बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर शामिल हुई। कलश यात्रा में नव निर्मित श्री गंगेश्वर महादेव में स्थापित होने वाली सभी मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई। कलश व शोभायात्रा में देवी-देवताओं की सजीव झांकियां निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर के पास पहूंचकर सम्पन्न हुई।
मठाधीशों का स्वागत
जेतपुरा गांव के समस्त ग्रामवासीयों की ओर से श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजित किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन आसोतरा के ब्रह्रमाधाम के गादीपति तुलसाराम महाराज का ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया।
आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज के पहूंचने पर ग्रामीणों ने महाराज को रथ पर बैठकर महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा स्थल तक ढोल-नगाडों के साथ नाचते-गाते हुए लेकर गए। वहां पर पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा अन्य साधु-संतों का भी स्वागत किया गया।
आज होगी प्राण-प्रतिष्ठा
जेतपुरा में नवनिर्मित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को अभिजित मुहूर्त में पण्डितों के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ होगी। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जेतपुरा ग्रामवासीयों में खासा उत्सा देखने को मिल रहा है। सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ महा प्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें जेतपुरा सहित आस-पास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहूंचने की संभावना है।