मौसम अपडेट: 08 अप्रैल 2024
मौसम केंद्र जयपुर से प्राप्त सुचना के अनुसार दिनांक 09 अप्रैल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिणपूर्वी राजस्थान (उदयपुर, बाँसवाड़ा, कोटा, बूँदी, बारां, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर तथा अलवर जिलों) में कंही-कंही मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
प्रदेश के दक्षिणीपूर्वी हिस्सों में आंधी बारिश की गतिविधियां 09-11 अप्रैल तक जारी रहने तथा 12 अप्रैल को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।
राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 13 अप्रैल से सक्रिय होने से तेज गति की धूलभरी हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटा), मेघगर्जन तथा बारिश होने तथा अधिकतम तापमान में 02-03 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।